---Advertisement---

हजारीबाग के उरीमारी में अपराधियों ने CCL कर्मी को मारी गोली, पेलोडर मशीन में आगजनी; 5 वाहन क्षतिग्रस्त

On: March 20, 2025 7:57 AM
---Advertisement---

हजारीबाग: जिले के उरीमारी स्थित न्यू बिरसा परियोजना में अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया। अपराधियों ने एक पेलोडर मशीन को जला दिया। 2 पेलोडर मशीनों और 3 हाइवा के शीशे तोड़ दिये‌। अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कोयला डिपो में फायरिंग भी की। फायरिंग में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) का एक कर्मचारी घायल हो गया। सीसीएल कर्मी के पैर में गोली लगी है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने बुधवार की देर रात 12 से एक बजे के बीच इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि पेट्रोलिंग गाड़ी को देखते ही अपराधी मौके से फरार हो गये। बताया जा रहा है कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची के हेंदेगीर-छापर से 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now