---Advertisement---

बिशुनपुरा: ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ शिविर में उमड़ी भीड़, 134 मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन

On: November 21, 2025 8:59 PM
---Advertisement---

बिशुनपुरा: आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार अभियान के तहत बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में शुक्रवार, 21 नवंबर को सेवा के अधिकार सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी खगेश कुमार, जिला गव्य पदाधिकारी गिरीश कुमार, पंचायत मुखिया प्रमिला देवी, पंचायत समिति सदस्य शांति देवी तथा विधायक प्रतिनिधि भरदुल चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।


उद्घाटन के बाद अधिकारियों ने सभी विभागीय काउंटरों की व्यवस्था का निरीक्षण किया। शिविर में सुबह से ही ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और विभिन्न सेवाओं के लिए लंबी कतारें लग गईं।

शिविर में कुल 595 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 134 आवेदनों का त्वरित निष्पादन वहीं मौके पर कर दिया गया। शेष 461 आवेदन प्रक्रिया में हैं, जिन पर नियमानुसार जल्द कार्रवाई की जाएगी।


कार्यक्रम में आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीएम आवास ग्रामीण, मनरेगा, बिजली विभाग, स्वास्थ्य सेवाएँ, जन वितरण प्रणाली, जलापूर्ति तथा बैंकिंग सुविधाओं से संबंधित मामलों पर विशेष रूप से कार्य किया गया।

बीडीओ सह अंचलाधिकारी खगेश कुमार ने कहा कि यह शिविर केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि प्रशासन और जनता के बीच सीधे संवाद का माध्यम है। सरकार की मंशा है कि किसी भी ग्रामीण को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रखंड या जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें।


उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति किसी भी योजना से वंचित न रहें, यह हमारी प्राथमिकता है। पारदर्शिता और समयबद्धता प्रशासन की प्रतिबद्धता है।

उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने दस्तावेज अपडेट रखें और ऐसे शिविरों में सक्रिय रूप से हिस्सा लें ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड नाजिर मुकुल कुमार, राजस्व निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, राजस्व कर्मचारी जितेंद्र कुमार, मनरेगा बीपीओ डिंपल गुप्ता, सीएचसी से पुष्कर गुप्ता, ऑपरेटर ऐजाज आलम, अरविंद मेहता, आवास कोऑर्डिनेटर निरंजन मिश्रा, मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भुनेश्वर राम, इंद्रदेव पाल, छोटू पाल समेत विभिन्न विभागों के कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

शिविर में हजारों ग्रामीणों ने भाग लिया और इस कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी तथा जनहितकारी बताया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now