राहे – रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो के निर्देश पर राहे प्रखंड परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय जन सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रखण्ड के सभी नौ पंचायतों से जरूरतमंद लोग अपनीसमस्याओं के समाधान के लिए तथा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन जमा किये। अधिकांश लोगों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन दिया। डॉ राकेश किरण महतो ने जन सहायता शिविर के आयोजन के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड में लोकसभा चुनाव के उपरांत पुन: श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी है।
