ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– महाशिवरात्रि महापर्व के अवसर पर शुक्रवार को विश्व विख्यात श्री बंशीधर मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। महाशिवरात्रि को लेकर अहले सुबह से ही दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु भक्तों का सिलसिला शुरू हो गई। जो देर शाम तक चलता रहा। महाशिवरात्रि पर झारखंड राज्य के अलावे उत्तर प्रदेश,बिहार, छत्तीसगढ़ से हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिला पुरूष यहां पहुंचे। यहां पहुंच जलाभिषेक कर घर परिवार में सुख शांति,समृद्धि और खुशहाली के लिए भगवान शिव से मन्नतें मांगी। इस दौरान शिव भक्तों के हर हर महादेव, जय भोलेनाथ,जय श्री राम,राधे राधे,जय श्री कृष्णा आदि के जयकारों से पूरा दिन मंदिर परिसर गुंजायमान रहा।

महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।  सर्वप्रथम बंशीधर मंदिर में भगवान श्री कृष्ण व माता राधिका,भगवान भोलेनाथ, गणेश जी, मां सरस्वती, मां दुर्गा, भगवान श्री राम व मां सीता, हनुमान जी, संतोषी मां सहित विभिन्न देवी देवताओं की विधिवत पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात भक्तजनों ने मंदिर की परिक्रमा कर पूजा अर्चना किए। महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर परिसर में एक माह तक लगने वाला मेला का भी शुभारंभ किया गया।

मेले में बच्चों ने की खरीदारी

महा शिवरात्रि पर बंशीधर मंदिर में लगे मेले में बच्चों ने जमकर खरीदारी की। मेले में ग्रामीण क्षेत्र से भी बच्चे अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे। सुबह से लेकर सायं तक मेला में खरीदारी का सिलसिला चलता रहा। वही मेले में मनिहारी दुकान,प्रसाद दुकान, चाट चाउमिन,गुपचुप,समौसा पकौड़ी की दुकान पर भी भीड़ लगी रही। मेला में पहुंचे बच्चे अपने मनपसंद की चीजों को खरीद रहे थे,वही लजीज व्यंजनो का भी जमकर आनंद उठा रहे थे।

सुरक्षा में पुलिस कर्मचारी रहे तैनात

महाशिवरात्रि को लेकर बंशीधर मंदिर के बाहर व अंदर पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर नजर आए। मंदिर के अंदर महिला व पुरुष पुलिस कर्मचारियों को भी ड्यूटी पर लगाया गया था। दिनभर पुलिस कर्मचारी मंदिर में आने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखे हुए थे। वही पूजा अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कोई परेशान न हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा था।

श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में विशेष प्रबंध किए गए : राजेश

बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव ने बताया कि महा शिवरात्रि के त्यौहार को लेकर मंदिर में विशेष प्रबंध किए गए थे। मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंची महिलाओं व युवतियों को कोई परेशानी न आए इसके लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग भी लिया गया था। वहीं भक्तों की सेवा के लिए सेवादारों की ड्यूटी भी लगाई गई थी। उन्होंने बताया मंदिर की स्थापना काल से यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर मेला लगता आ रहा है। जो पूरे एक महीने तक चलता है।

ये रहे मौजूद

मौके पर समाजसेवी हजारी प्रसाद,नंदूलाल श्रीवास्तव,वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी,मनीष कुमार राजन,मनदीप प्रसाद कमलापुरी,सुजीत लाल अग्रवाल,सुरेश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।