---Advertisement---

वर्ष के अंतिम जैम स्ट्रीट में ओ 3 फ्रेंड्स क्रियेशंस का स्टॉल पर लोगों की भीड़ आउटडोर गेम्स का उठाया लुत्फ़

On: February 18, 2024 2:44 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: वर्ष के अंतिम जैम स्ट्रीट रविवार 18 फरवरी को कदमा गणेश पूजा मैदान गोलचक्कर से कदमा रंकिनी मंदिर गोलचक्कर के बीच आयोजित हुई। साल के आखरी जैम स्ट्रीट में जमशेदपुर वासियों का उत्साह अलग मुकाम पर दिखा।


जैम स्ट्रीट में विभिन्न एक्टिविटीज जैसे जुंबा, डांस, जैमिंग का लोग लुत्फ उठाते दिखे। इस बार जैम स्ट्रीट में O3 फ्रेंड्स क्रिएशनस द्वारा एक स्टॉल लगाया गया जिसके स्पॉन्सर सेल विला रहे। इस स्टाल में जैम स्ट्रीट में आने वाले सभी लोगों के लिए मनोरंजक खेल का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर चम्मच गोली बलून फोड़, सर पर पानी भरा ग्लास ले कर दौड़ना जैसे मनोरंजक खेल दर्शकों को काफी पसंद आए । खेल में विजेता घोषित होने वाले लोगों को सेल विला की तरफ से परफ्यूम दिए गए । पूरे समय जैम स्ट्रीट का आकर्षण का केंद्र यह स्टॉल बना रहा।O3 फ्रेंड्स क्रिएशनस की प्रमुख रिशु सिंह ने बताया कि हमलोग इस जैम स्ट्रीट के माध्यम से पुराने खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं ताकि लोग मोबाइल और कंप्यूटर से निकल कर आउटडोर गेम के प्रति फिर से आकर्षित हो सकें ।

इस आयोजन को सफल बनाने में सेलविला के ओनर अमित सिंह, कुमार कुणाल, अंकित कुमार सुमन, शिल्पा पाठक एवं साहिल अस्थाना का सहयोग रहा।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now