गुमला: जिलों में के प्राचीन और प्रसिद्ध मां काली मंदिर में आज 17 सितंबर 2025 को विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन हुआ। भक्त अपनी गाड़ियों की पूजा करवाने के लिए सुबह से ही मंदिर परिसर में पहुंचे और मंदिर के बाहर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
मंदिर के पुजारी के अनुसार, सुबह से लगभग 500 से अधिक भक्तों ने अपने वाहनों की पूजा करवाई। इस अवसर पर लोगों में सनातन धर्म के प्रति गहरा विश्वास और प्रेम देखने को मिला। ऐसे आयोजनों से लोगों में सनातन धर्म के प्रति आस्था और बढ़ रही है।
गुमला: काली मंदिर में विश्वकर्मा पूजा को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़














