चाईबासा:- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित हेसाबंद में गुरुवार सुबह नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी बम ब्लास्ट हो गया। जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान सीआरपीएफ 174 बटालियन के कांस्टेबल हफीजुल रहमान है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है।
सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि घायल जवान को सिर और चेहरे पर चोटें आई हैं। उनकी हालत स्थिर है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है।