ख़बर को शेयर करें।

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा):-  बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने फ्रॉड मामले को देखते हुए बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के सभी सीएसपी संचालकों एवं पेट्रोल पंप संचलकों से अनुरोध किया है कि वह किसी भी व्यक्ति से जब फोन पे के माध्यम से पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाते हैं और उनको कैश पैसा देते हैं या पेट्रोल पंप वाले तेल देते हैं। उससे पहले अपना अकाउंट चेक करके कंफर्म हो जाइए कि आपके एकाउंट में पैसा आया है कि नहीं उसके बाद ही उनको कैश पैसा दीजिए या तेल दिजिए।

वहीं उन्होंने कहा कि आज कल फर्जी फोन पे ऐप के माध्यम से बहुत सारा फ्रॉड हो रहा है और आप ठगी के शिकार हो जा रहे हैं। इससे पहले आप सचेत रहें और पैसा का लेन देन करने से पहले अपना अकाउंट देख लें और मिला लें।