गढ़वा: 2 फरवरी 2025 दिन रविवार को भूपेंद्र सुपर मार्केट के गढ़वा टेढ़ी हरिया के ब्रांच में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। यह कॉन्फ्रेंस मीटिंग में कंपनी बोर्ड ऑफ मेंबर गिरेंद्र कुमार सिंह तथा कंपनी के डायरेक्टर भूपेंद्र चौधरी की उपस्थिति में किया गया। भूपेन्द्र चौधरी ने बताया कि कंपनी के चार मॉल उद्घाटन के अवसर पर डाल्टनगंज शिवाजी मैदान में फिल्म अभिनेता अरविंद अकेला उर्फ कल्लू जी का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है, जहां लाखों लोगों के हुजूम लगेगा।
डायरेक्टर भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि यह मार्केट गढ़वा नगर एवं छतरपुर पलामू डाल्टनगंज पलामू पांकी पलामू में शुभारंभ किया जाएगा।आगे कंपनी के बोर्ड सदस्य गिरेंद्र कुमार सिंह ने तमाम पलामू वासियों को निमंत्रण देते हुए इन्होंने बताया कि कंपनी के द्वारा लाखों घरों तक अनाज की सुविधा दी जाती है और भुखमरी जैसे समस्या के निदान के रूप में भूपेंद्र सुपर मार्केट है जहां बेरोजगारों को रोजगार भी दिया जाता है।
मौके पर उपस्थित कंपनी के दर्जनों AGM पदाधिकारी एवं डीलर पदाधिकारी उपस्थित थें। श्री भूपेंद्र चौधरी ने तमाम पलामू वासियों को निमंत्रण देते हुए अपने पक्ष में मदद की गुहार लगाई।