Cyber Attack: देश में 300 से अधिक छोटे बैंकों और वित्तीय संस्थानों की सेवाएं साइबर अटैक के कारण ठप हो गई हैं। यह अटैक टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर सी-एज टेक्नोलॉजिस (C-Edge Technologies) पर हुआ है। इस अटैक की वजह से ग्राहकों को ATM से पैसे निकालने और UPI ट्रांजेक्शन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।भुगतान प्रणालियों की देखरेख करने वाली संस्था भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने बुधवार देर रात जारी एक सार्वजनिक परामर्श में कहा कि उसने सी-एज टेक्नोलॉजीज को एनपीसीआई द्वारा संचालित खुदरा भुगतान प्रणाली तक पहुंच से अस्थायी रूप से अलग कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन तकनीकी समस्या का असर न सहकारी बैंकों और ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों के ग्राहकों पर पड़ा है, जो SBI और TCS के जॉइंट वेंचर सी-एज टेक्नोलॉजीस पर निर्भर हैं। हालांकि, अन्य बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं।
दरअसल, सी-एज टेक्नोलॉजीज के सिस्टम में सेंधमारी का पता चलने के बाद बीते दो दिनों से इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों के अनुसार, बड़ी पैमेंट सिस्टम की सुरक्षा के लिए सी-एज सिस्टम को अलग करना पड़ा है। इसके साथ ही जरूरी सावधानियां भी बरती गई हैं। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के चेयरमैन दिलीप संघानी ने कहा कि गुजरात के 17 जिला सहकारी बैंकों समेत देश भर के लगभग 300 बैंक पिछले दो-तीन दिनों से समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों को 29 जुलाई से परेशानी हो रही है और सॉफ्टवेयर कंपनी के अधिकारी इसे तकनीकी खराबी बता रहे हैं।