---Advertisement---

रांची: किराए के घर में चल रहा था साइबर ठगी का धंधा, एक गिरफ्तार

On: August 18, 2024 3:04 AM
---Advertisement---

रांची: नामकुम थाना क्षेत्र स्थित बेल बगान में किराए का घर लेकर ऑनलाइन ठगी गिरोह चलाने वाले एक साइबर फ्रॉड को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अविनाश कुमार है और वह मूल रूप से बिहार के नालंदा का रहने वाला है।

सूचना मिलने पर 16 अगस्त को उक्त घर में रांची पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कमरे की तलाशी लेने पर 24 मोबाइल फोन, तीन चार्जर और दो क्यूआर कोड बरामद किया गया । पूछताछ में पता चला कि आरोपी फोन के माध्यम से साइबर ठगी का अपराध करता है। पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार अविनाश ने बताया है कि टोल फ्री नंबर से मिलता-जुलता नंबर लेकर वह कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को फोन करता था। मदद के नाम पर पहले उसे झांसे में लेता था और फिर क्यूआर कोड से अपने बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करा लेता था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now