ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर :जयालक्ष्मी स्मृति बाल नाट्य महोत्सव के अंतर्गत 24वीं अखिल भारतीय बाल नाट्य, लोक नृत्य, गीत और बाध्य यंत्र प्रतियोगिता 09 से 11 दिसंबर 2023 को स्थानीय आंध्रा एसोसिएशन प्रेक्षागृह, कदमा में शुरू हुआ।

दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री चन्द्र देव कुमार, सदस्य विद्युत विभाग झारखंड सरकार, श्रीमती विनीता शाह मुख्य संरक्षक, श्री एम नागेश राव सचिव ए डी एल सोसाइटी, श्रीमती मिताली मुखर्जी, निर्णायिका धनबाद उपस्थित हुए।

शनिवार को नृत्य प्रतियोगिता में लगभग 150 बच्चों ने हिस्सा लिया।

यह कार्यक्रम आंध्रा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।

मंच संचालन रश्मि, सुमति, रुचिका ने मिलकर किया।

धन्यवाद ए बाबू राव ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *