हजारीबाग: डांडिया नाईट कार्यक्रम की टिकट लाॅन्चिंग के अवसर पर महाविद्यालय के प्रिंसिपल बसंत झा एवं सिन्हा बैंक्वेट रिसोर्ट संचालक रिषभ सिन्हा के सभी स्पोंसर द्वारा किया गया ꫰ टिकट लाॅन्चिंग के इस कार्यक्रम में कॉलेज के सभी प्रभारी शिक्षकगण के साथ-साथ सभी कॉलेज सहायक एवं छात्र गण मौजूद थे|
बताते चलें की प्रत्येक वर्ष की भाँती इस वर्ष भी नवरात्री के शुभ अवसर पर, 16-10-2023, को सिन्हा बैंक्वेट एंड रिसोर्ट, दिपुगढ़ा हजारीबाग प्रांगण में डांडिया नाईट का आयोजन किया जाएगा| कार्यक्रम के स्पोंसर इंटर साइंस कॉलेज व् सिन्हा कंस्ट्रक्शन हैं | पिछले वर्ष यह कार्यक्रम इंटर साइंस कॉलेज ने अपने ही कॉलेज प्रांगन में किया था, परन्तु सभी छात्रों की सहभागिता को ध्यान में रखते हुए इस बार महाविद्यालय के प्रिंसिपल बसंत झा ने इसबार कार्यक्रम को और धूमधाम से मनाने व् वृहद रूप में करने के लिए दिपुगढ़ा में सिन्हा बैंक्वेट एंड रिसोर्ट में करना तय किया हैं।