रांची: अल्पसंख्यक स्कूल के शिक्षक पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकतों का आरोप, डीसी ने दिए जांच के निर्देश

On: August 20, 2025 11:26 AM

---Advertisement---
रांची: रातू रोड स्थित एक अल्पसंख्यक स्कूल में छात्राओं ने अपने ही शिक्षक अभिषेक कुमार सिन्हा पर छेड़खानी और अश्लील हरकतों का गंभीर आरोप लगाया है। छात्राओं का कहना है कि आरोपी शिक्षक उन्हें वीडियो कॉल पर आपत्तिजनक बातें करते थे और होटल ले जाने की कोशिश भी की। रिपोर्ट के अनुसार, 15 से अधिक छात्राओं के साथ इस तरह की घटनाएं हुई हैं।
एक छात्रा ने बताया कि उसे होटल तक ले जाने के बाद स्कूल आना ही बंद करना पड़ा। छात्राओं ने इस मामले की जानकारी शिक्षा सचिव और संबंधित अधिकारियों को गुमनाम पत्र के माध्यम से दी।
सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद मंगलवार रात रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मामले का संज्ञान लिया। डीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को तुरंत जांच करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि देर रात तक पुलिस को छात्राओं या उनके परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली थी।
छात्राओं ने बताया कि उन्होंने सोमवार को स्कूल प्रिंसिपल अनुज कुमार सिंह को इस घटना की जानकारी दी थी। लेकिन प्रिंसिपल ने मामले की गंभीरता को नज़रअंदाज करते हुए आरोपी शिक्षक को केवल चेतावनी पत्र थमाया और मामले को दबाने की कोशिश की। इसके अलावा, प्रिंसिपल ने स्टाफ पर दबाव बनाकर सभी से एक दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करवाए, जिसमें लिखा गया कि उन्हें छह महीने पहले से घटना की जानकारी थी। कई शिक्षक विरोध करने के बावजूद साइन करने के लिए मजबूर किए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि छात्राओं की शिकायत गंभीर है और इसकी जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है। कमेटी बुधवार तक रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने कहा, “यदि शिक्षक दोषी पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने भी पुष्टि की कि प्रिंसिपल को नोटिस भेज दिया गया है और इसकी हार्ड कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी।
छात्राओं ने आरोपी शिक्षक के चैट और संदेशों की प्रतियां भी अधिकारियों को सौंप दी हैं। अतिरिक्त रूप से छात्राओं का आरोप है कि आरोपी शिक्षक ने कई छात्राओं के अश्लील वीडियो अपने मोबाइल और लैपटॉप में सुरक्षित रखे हैं, जिसकी जांच भी आवश्यक है।