गढ़वा: विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में की जा रही तैयारियों की डीसी व एसपी ने दी विस्तृत जानकारी

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2024 की तैयारी के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 15 अक्टूबर 2024 को भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता के पश्चात गढ़वा जिले में अब तक किए गए कार्रवाई एवं 80 गढ़वा एवं 81 भवनाथपुर विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए निर्धारित संपूर्ण निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रतिनिधियों के साथ साझा की गई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कंपोजिट कंट्रोल रूम के बारे में उन्होंने बताया कि यह 24×7 कार्यरत है। भारत निर्वाचन आयोग के सभी गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों को किया जा रहा है। एमसीसी के शत प्रतिशत अनुपालन हेतु वर्तमान में 8 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 8 स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो भिविंग टीम के माध्यम से असामाजिक तत्वों, अवैध शराब समेत अन्य गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उपरोक्त FST, SST, VST, VVT जिले के सभी प्रखंडों में 24×7 कार्यरत है।

गढ़वा जिला अंतर्गत रंका, रमकंडा, चिनिया एवं मेराल प्रखंड में शिकायत की संख्या अधिक प्राप्त होने के कारण पूर्व से गठित FST के अलावा एक-एक अतिरिक्त पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की कार्रवाई जिला स्तर से की जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक संग संयुक्त रूप से इंटर स्टेट चेक पोस्ट का निरीक्षण भी किया जा रहा है। वहीं c-Vigil App के माध्यम से अब तक आठ मामले प्रकाश में आए, जिसका डिस्पोजल कर लिया गया। इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान अब तक लगभग 9 लाख 54 हज़ार 263.7 रुपये का अवैध सामग्री/नकद राशि ज़ब्त किए गए हैं।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के अनुरूप गढ़वा अनुमण्डल कार्यालय में 80 गढ़वा निर्वाचन क्षेत्र तथा श्री बंशीधर अनुमण्डल कार्यालय में 81 भवनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नाम-निर्देशन का कार्य किया जा रहा है। गढ़वा जिला अंतर्गत सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी को 22 अक्टूबर 2024 तक अपने शस्त्र को संबंधित थाना या गन हाउस में जमा कर देने संबंधित सूचना दे दी गई है। 23 अक्टूबर तक शस्त्र जमा करने की सूचना थाना से प्राप्त नहीं होने पर वैसे अनुज्ञप्तिधारी का शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द कर दिए जाने की बात कही गई। नाम निर्देशन में निर्वाची पदाधिकारियों की व्यस्तता को देखते हुए गढ़वा एवं श्री बंशीधर नगर अनुमण्डल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के संधारण एवं नियमित अनुश्रवण हेतु राज महेश्वरम्, अपर समाहर्त्ता, गढ़वा को विधि-व्यवस्था का सम्पूर्ण प्रभारी बनाया गया है।

उन्होने बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में जिले में अब तक 562 दीवार लेखन, 2352 पोस्टर एवं 652 बैनर जिला प्रशासन द्वारा हटाए गए हैं। साथ ही निजी संपति संबंधी मामलों में अब तक 855 डिफिसमेंट रिमूवल किए गए हैं। विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित आदर्श आचार संहिता का गढ़वा जिलान्तर्गत सभी क्षेत्रों में कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय द्वारा बताया गया कि 15 अक्टूबर 2024 को एमसीसी लागू होने के पश्चात विभिन्न चेकपोस्ट पर अब तक 70 लीटर अवैध देशी शराब ज़ब्त किए गए हैं, 120 किलो जावा महुआ भी ज़ब्त किए गए हैं। अवैध शराब मामले में अब तक 06 प्राथमिकी दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है। जिले में कुल 645 लाइसेंसी हथियारों की संख्या है, जिनमें से अब तक 235 हथियारों को थाने में जमा कराया गया है एवं शेष हथियारों को भी जमा कराया जा रहा है। सभी चेकनाकों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात है, सक्रियता से वाहनों की चेकिंग की जा रही है। वेबकैम के माध्यम से भी जिला में रहकर हर गतिविधि पर 24×7 पैनी नजर रखी जा रही है।

थानों के माध्यम से भी रेंडम स्थान पर चेक पोस्ट लगाकर रोजाना चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उड़नदस्ता दल के द्वारा नकद एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी की गई है, जिसमें नगर उँटारी थाना मे -01, रंका थाना में 02 एवं गढ़वा सदर थाना मे-01 कुल 04 प्राथमिकी दर्ज की गई है। उक्त प्राथमिकियाँ में निहित कुल राशि 9,54,263.70 जिसमें देशी शराब 38658 रुपये, बीयर जिसका मूल्य लगभग 20086.5 रुपये, विदेशी शराब 18999.2 रुपये, चुलाई शराब जिसका मूल्य लगभग 25200 रुपये, गांजा आदि अन्य सामग्री जिसका मूल्य लगभग 677200 रुपये है।

उन्होंने कहा कि मतदान के दिन पर्याप्त संख्या में पुलिस बल ड्यूटी में तैनात रहेंगे, जिनके लिए पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था की गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्वाचन से जुड़े कई अन्य विषयों पर भी जानकारी साझा की गई एवं मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पुछे गए सवालों के उत्तर दिए गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय द्वारा कहा गया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन गढ़वा में भयमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में शांति व निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने हेतु कटिबद्ध है।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपरोक्त के अतिरिक्त उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत मंझिआंव शैलेश कुमार, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ब्यूरो चीफ एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Video thumbnail
झारखंड मुंडा समाज की बैठक संपन्न, हजारों लोग हुए शामिल
07:25
Video thumbnail
थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई #jharkhandnews
04:19
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट के चार मॉल का उद्घाटन #
02:06
Video thumbnail
झारखंड मनरेगा मजदूरों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सरकार ने दिया तोहफा। #jharkhandnews
01:09
Video thumbnail
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सीएम योगी को कांके में भर्ती करने की क्यों दी चेतावनी..?
02:28
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस का सराहनीय कार्य, सोना चोरी के सक्रिय चोर गिरोह को किया गिरफ्तार
02:08
Video thumbnail
विश्व हिंदू परिषद ने रातू रोड, राम जानकी मंदिर में धूमधाम मनाया शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव
02:29
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट का भव्य उद्घाटन लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस #jharkhandnews
13:12
Video thumbnail
सूंडी समाज ने प्रसाद साहू के हत्यारों को गिरफ्तार करने पुलिस दिया आवेदन || jharkhand varta ||
01:45
Video thumbnail
विकास माली का अद्भुत कार्य: 351 बेटियों की शादी, सिक्कों से हुआ सम्मान!
07:05
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles