---Advertisement---

गढ़वा: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीसी व एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

On: November 2, 2024 3:04 PM
---Advertisement---

गढ़वा: 4 नवंबर 2024 को झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भण्डरिया के स्कूली मैदान में आयोजित सभा को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने प्रस्तावित कार्यक्रम राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय,भण्डरिया तथा 3 नवम्बर 2024 के गढ़वा जिले के रंका अनुमंडल के राजकीय कृत +2 उच्च विद्यालय के स्कूली मैदान में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा पदाधिकारी को विधि व्यवस्था संधारण के कड़े इंतजाम करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे मैदान का जायजा लेने के पश्चात कार्यक्रम स्थल पर अस्थायी हेलीपैड का निर्माण, मंच का निर्माण, वीवीआईपी एंट्री, अतिथियों के आगमन पर पहुंच पथ की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर आने वाले आगंतुकों के लिए बैठने की व्यवस्था, आवश्यक साफ-सफाई, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं अस्थाई शौचालय की व्यवस्था, चिकित्सकीय व्यवस्था, ट्रैफिक व पार्किंग की व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा आदर्श आचार सहिंता का पालन करना आवश्यक है। चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप सभी तैयारी करना सुनिश्चित कराने का निदेश सभी पदाधिकारियों को दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now