---Advertisement---

DC एवं SP ने किया श्री बंशीधर नगर का दौरा, महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

On: March 11, 2025 12:58 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– आगामी 19 एवं 20 मार्च को प्रस्तावित श्री बंशीधर महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह रेस हो गई है। कार्यक्रम को भव्य एवं दिव्य बनाने को लेकर गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से मंगलवार को श्री बंशीधर नगर का दौरा किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल गोसाईंबाग मैदान, राधा-कृष्ण (बाबा बंशीधर) मंदिर परिसर समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

महोत्सव की तैयारियों को लेकर विशेष निर्देश

महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए प्रशासन ने साफ-सफाई अभियान, सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने, लाइटिंग और डेकोरेशन, प्रचार-प्रसार, हेलीपैड निर्माण और अतिथियों के लिए आवासीय सुविधाएं जैसी तैयारियों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

पदाधिकारियों के साथ बैठक

निरीक्षण के बाद समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय में संबंधित पदाधिकारियों और इवेंट मैनेजमेंट टीम के साथ बैठक आयोजित की गई। इसमें कार्यक्रम संचालन, स्टेज निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, यातायात प्रबंधन, कलाकारों के चयन, स्टॉल निर्माण और अन्य तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

इन पदाधिकारियों की रही उपस्थिति

इस निरीक्षण और बैठक में अपर समाहर्ता राज महेश्वरम,श्री बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी  प्रभाकर मिर्धा, जिला नज़ारत उप समाहर्ता धीरज प्रकाश, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा संजय प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा सुशील कुमार, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल एवं REO, डीपीएम जेसलपीएस समेत अन्य उपस्थित थें।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश