ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर:जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार सभी 11 प्रखंडों के लिए नामित नोडल पदाधिकारी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड के पंचायत क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।

साप्ताहिक निरीक्षण के क्रम में सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों ने पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, जन वितरण प्रणाली दुकान, स्वास्थ्य उप केन्द्र, मनरेगा योजना तथा स्कूल आदि का निरीक्षण किया साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को बेहतर तरीके से क्रियान्वयन सहित स्थानीय लोगो को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश प्रखंड के पदाधिकारियों को दिया ।

इस क्रम में परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी ने घाटशिला प्रखंड के बडाखुर्शी, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्रीमती शताब्दी मजुमदार ने बोड़ाम प्रखंड के बेलडीह, अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला ने चाकुलिया के मालकुंडी, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद ने पटमदा प्रखंड के कसमार, कार्यपालक पदाधिकारी अमन कुमार ने गुड़ाबांदा के बालीजुडी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने धालभूमगढ के मौदशोली, डीसीएलआर घाटशिला ने बहरागोड़ा के चिंगड़ा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी ने डुमरिया के खैरबनी, जिला परिवहन पदाधिकारी ने जमशेदपुर के खाकड़ीपाडा, कार्यपालक पदाधिकारी सुदीप्त राज ने मुसाबनी के दक्षिणी बादिया, कार्यपालक दण्डाधिकारी चंद्रजीत सिंह ने पोटका के मानपुर पंचायत सहित जुगसलाई नगर परिषद, मानगो तथा जुगसलाई नगर निगम क्षेत्र के भी नोडल ने नगर निकाय में क्रियान्वित योजनाओं की वस्तुस्थिति को जाना तथा सरकार की संस्थाओं का निरीक्षण किया।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने पदाधिकारियों के क्षेत्र भ्रमण को लेकर बताया कि सरकार के द्वारा संचालित स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पोषण की योजनाओं को गांव एवं पंचायतों में पहुचाने तथा नीचले स्तर की इकाईयों के माध्यम से सेवाएं बेहतर तरीके से आमजनों को मिले,

पदाधिकारी एवं कर्मी क्षेत्र में रहकर योजनाओं को पहुचाएं साथ हीं ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की संचालित योजनाओं को बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हो इसके लिए प्रखंड के पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन पीडीएस दूकान, स्वास्थ्य उप केन्द्र, मनरेगा योजना तथा स्कूल आदि का निरीक्षण किया जा रहा है।

जिला प्रशासन इस दिशा में सतत प्रयासरत है कि धरातल पर विकास योजनाएं पहुंचे, सरकारी संस्थाओं के माध्यम से लोगों को बेहतर सेवाएं मिले ताकि लोगों की बुनियादी समस्याओं का समाधान किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *