---Advertisement---

पलामू: जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न, डीसी ने सभी ट्रेंच कटिंग स्थलों के औचक निरीक्षण का दिया निर्देश

On: September 12, 2025 9:51 PM
---Advertisement---

पलामू: मेदिनीनगर में शुक्रवार को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएमओ सुनील कुमार ने अवैध खनन और परिवहन पर हुई कार्रवाई का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

अवगत कराते हुए उन्होंने बताया कि अगस्त माह में खनन विभाग ने अब तक कुल 64 वाहनों को जब्त किया और 36 लाख 36 हज़ार रुपये जुर्माने के रूप में वसूले। वहीं, 9 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गई। जिला परिवहन कार्यालय ने 21 वाहनों को जब्त कर 6 लाख 40 हज़ार रुपये जुर्माना वसूला। विभिन्न अंचलों की कार्रवाई में कुल 42 वाहन जब्त किए गए, जिसमें सबसे अधिक छत्तरपुर में 9 वाहन शामिल हैं। पड़वा, चैनपुर, मोहम्मदगंज और हैदरनगर में कोई वाहन जब्त नहीं किया गया।

डीएमओ ने बताया कि 4 अंचलों में 13 स्थानों पर अस्थायी चेक नाका बनाकर अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एनजीटी की रोक अवधि में 5 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किए गए और एफआईआर दर्ज की गई।

बैठक में डीसी ने ट्रेंच कटिंग के जरिए अवैध बालू परिवहन को रोकने के उपायों की समीक्षा की। डीएमओ ने बताया कि 17 ट्रेंच कटिंग की गई और 25 चौकीदार नियुक्त किए गए हैं। डीसी ने सभी ट्रेंच कटिंग का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, सभी सीओ को निर्धारित बैठक से 5 दिन पूर्व खनन कार्रवाई का समेकित प्रतिवेदन खनन कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए। अंचल और थाना स्तर से अवैध परिवहन, खनन और भंडारण के खिलाफ की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की गई।

बैठक में पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार, तीनों एसडीओ, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी सीओ और थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now