गढ़वा:- झारखण्ड अधिविद्य परिषद् राँची द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफल संचालन को लेकर आज समाहरणालय गढ़वा के सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर ने जिला शिक्षा अधीक्षक आकाश कुमार एवं सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक किया।
बैठक में उपायुक्त ने अगामी परीक्षाओं को लेकर विभाग द्वारा जारी सभी निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए परीक्षा के संचालन हेतु सभी केंद्राधीक्षक को निर्देशित किया। उपायुक्त ने कहा कि गढ़वा जिला में मैट्रिक के 47 एवं इंटरमीडिएट के 21 केंद्र बनाए गए हैं।
उक्त परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने की उचित व्यवस्था, पेयजल व शौचालय की उचित व्यवस्था, परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन, परीक्षा के दिन इन्विजिलेटर एवं सुरक्षा बलों की ससमय प्रतिनियुक्ति, समय पर परीक्षा प्रारंभ कराने समेत अन्य व्यवस्था सुनिश्चित कराने को लेकर निर्देश दिया गया। बैठक में उपयुक्त ने सभी केंद्र अधीक्षक से भी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो साझा करने को कहा गया। कुछ विद्यालय द्वारा बताया गया कि उनके विद्यालय की चहारदीवारी नहीं है, जिस पर उपायुक्त ने वैकल्पिक व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।
साथ हीं कुछ केन्द्रों पर सीसीटीवी भी खराब होने की जानकारी दी गई। उपायुक्त ने सभी सीसीटीवी को रिपेयर कराते हुए उसे सक्रिय रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि पूर्व में भी विभिन्न परीक्षाओं का सफलता पूर्वक कदाचार मुक्त संचालन सभी केंद्र अधीक्षकों के द्वारा कराया गया है, जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। इसी प्रकार आगामी परीक्षाओं को भी गंभीरता से लेते हुए इसे कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराना सुनिश्चित करें।