गढ़वा: विधानसभा चुनाव को लेकर डीसी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
गढ़वा: झारखंड में विधानसभा आम निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत 16 अक्टूबर 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त शेखर जमुआर के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में गढ़वा जिले के मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं जैसे पीएम किसान योजना, अबुआ आवास योजना, पीएम आवास योजना, मंईंया सम्मान योजना सहित अन्य किसी भी प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं में नए लाभुक को जोड़ने या उनकी पहली किस्त अथवा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के किसी भी आवेदक को व्यवसाय अथवा वाहन लोन में पहली क़िस्त की राशि को विधानसभा आम चुनाव 2024 की घोषणा के बाद किसी भी परिस्थिति में नहीं दी जानी है इस संबंध में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी धीरज प्रकाश के द्वारा उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए वाहनों के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया।
- Advertisement -