पलामू: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं। लोगों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवेदनों की प्रति अग्रसारित कर 15 दिनों के भीतर त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में हैदरनगर प्रखंड के पतरिया गांव से आई एक बुजुर्ग महिला ने उपायुक्त को बताया कि उनके पति का देहांत हो चुका है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह सरकारी राशन पर निर्भर हैं, लेकिन बीते दो महीनों से राशन डीलर द्वारा उन्हें राशन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इस संबंध में एमओ से शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। महिला ने उपायुक्त से अपने हिस्से का राशन दिलाने का अनुरोध किया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को तत्काल महिला को राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने मौके पर ही संबंधित एमओ और राशन डीलर को फोन कर कौशल्या देवी को तुरंत राशन देने का निर्देश दिया। तय समय पर राशन नहीं देने पर डीलर को कड़ी फटकार लगाई गई तथा भविष्य में इस तरह की लापरवाही नहीं होने की चेतावनी दी गई। इसके बाद डीएसओ ने महिला को आश्वस्त किया कि घर पहुंचते ही उन्हें राशन मिल जाएगा।
विभिन्न सहायक आचार्यों ने स्थानांतरण को लेकर रखी फरियाद
जनता दरबार में विभिन्न सहायक आचार्यों ने अपनी पदस्थापना को लेकर आवेदन दिया। निजी कारणों का हवाला देते हुए, किसी ने बच्चे की बीमारी तो किसी ने पति की बीमारी का जिक्र करते हुए घर के नजदीक पदस्थापना की मांग की। बताया गया कि सहायक आचार्यों की पदस्थापना रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत जिला स्तर से की गई है।
इसके अलावा जनता दरबार में भूमि विवाद, सार्वजनिक रास्ता अवरुद्ध करने, अयोग्य लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने, दाखिल-खारिज, राजस्व, स्वास्थ्य, आपूर्ति, पेयजल, शिक्षा और कल्याण विभाग से संबंधित कई आवेदन प्राप्त हुए।
पलामू: जनता दरबार में डीसी ने सुनी फरियादें, 15 दिन में कार्रवाई का निर्देश














