---Advertisement---

रांची: नगरपालिका चुनाव को लेकर डीसी ने की तैयारियों की समीक्षा

On: January 17, 2026 9:38 PM
---Advertisement---

रांची: जिले में आगामी नगरपालिका (आम) निर्वाचन 2026 को सुचारू, निष्पक्ष एवं समयबद्ध ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी क्रम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।


निर्वाचन प्रक्रिया के हर पहलू पर विस्तृत चर्चा


बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता और निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरी की जाएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


मतदान केंद्रों की पहचान और सुरक्षा व्यवस्था


बैठक में सभी मतदान केंद्रों की पहचान, उनकी संवेदनशीलता के आकलन और आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखने तथा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।


प्रशिक्षण एवं मतदाता जागरूकता पर जोर


उपायुक्त ने मतदान कर्मियों, सेक्टर पदाधिकारियों एवं अन्य संबंधित कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम समयबद्ध ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से संचालित करने पर भी बल दिया गया, ताकि अधिक से अधिक मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।


लॉजिस्टिक्स और सामग्री प्रबंधन


बैठक में मतपत्र (बैलेट पेपर), मतदान सामग्री, डिस्पैच व्यवस्था तथा मतगणना केंद्रों की तैयारी को लेकर भी समीक्षा की गई। संबंधित कोषांगों को निर्देश दिया गया कि सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता समय रहते सुनिश्चित की जाए, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।


बेहतर समन्वय और नियमित रिपोर्टिंग के निर्देश


उपायुक्त ने सभी कोषांगों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने और नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय से ही निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सकता है।


लोकतंत्र को मजबूत करने का अवसर


बैठक के अंत में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि नगरपालिका निर्वाचन 2026 लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से अपील की कि वे पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और टीमवर्क के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें, ताकि रांची जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सफल निर्वाचन सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त रांची श्री सौरभ कुमार भुवनिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची श्री रजत कुमार, विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now