गढ़वा: उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में आगामी गर्मी को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया, जिसमें मुख्य रूप से आगामी गर्मी मौसम के मद्देनज़र संभावित पेयजल संकट से निपटने को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
सर्वप्रथम पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता, जिला समन्वयक, सोशल मोबलाइजर तथा संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जिले के सभी प्रखंडों में गर्मी के मौसम को देखते हुए चापाकलों, जलमीनारों एवं पेयजल के अन्य स्रोतों की समुचित व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान सभी प्रखंडों हेतु एक-एक अदद चापकाल के मरम्मती हेतु वाहन संचालित करने का निर्देश दिया गया। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम का अधिष्ठापन करने का निर्देश दिया गया तथा कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों के निष्पादन समय पर करने हेतु जिला स्तर पर वरीय पदाधिकारी नियुक्त करने की बात कही गई।
साथ ही सभी निर्माणाधीन SVS, SVS क्लस्टर एवं MVS योजनाओं का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिन क्षेत्रों में रनिंग वाटर में समस्याएं आ रही है, वहां पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु अन्य विकल्प तलाशने की बात कही गई। उपायुक्त श्री जमुआर ने प्राथमिकता के आधार पर ऐसे क्षेत्रों में पानी टैंकर समेत अन्य वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया। वैसे क्षेत्र जहां पर जलस्तर नीचे चला गया है उन क्षेत्रों में भी पानी टैंकर जैसी व्यवस्था करने को कहा गया ताकि आमजनों को पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े।
उक्त बैठक में कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, अजय कुमार सिंह, सभी सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, गढ़वा समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।