---Advertisement---

रांची: जनता दरबार में डीसी का सख्त रूख, इटकी व सोनाहातु के CO को शो-कॉज

On: January 20, 2026 10:46 AM
---Advertisement---

रांची: जिले में प्रशासनिक जवाबदेही को मजबूत करने के उद्देश्य से सोमवार (19 जनवरी) को समाहरणालय परिसर में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार में जिले के ग्रामीण और शहरी इलाकों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी-अपनी समस्याएं सीधे उपायुक्त के समक्ष रखीं।


जनता दरबार के दौरान जमीन विवाद, पेंशन भुगतान में देरी, प्रमाण-पत्र निर्गमन, राजस्व से जुड़े कार्यों में लापरवाही और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ में विलंब जैसी शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। उपायुक्त ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर समाधान सुनिश्चित करने का स्पष्ट निर्देश दिया।


उपायुक्त ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।


इटकी अंचल से पहुंचे एक बुजुर्ग व्यक्ति ने जमीन से संबंधित कार्य के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने की शिकायत की। इस पर उपायुक्त ने कड़ा रुख अपनाते हुए इटकी के अंचल अधिकारी को मौके पर ही फटकार लगाई और उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही नगड़ी क्षेत्र के एक राजस्व कर्मचारी पर भी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।
सोनाहातु अंचल में पंजी-2 सुधार का मामला लंबे समय से लंबित रहने की शिकायत पर उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारी और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।


वहीं गेतलसुद डैम से विस्थापित 16 परिवारों ने भू-माफियाओं द्वारा उनकी जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने वरीय पुलिस अधीक्षक और संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


बुढ़मू थाना क्षेत्र से आई एक महिला ने मारपीट और चोरी की शिकायत दर्ज कराई। उपायुक्त ने इसे गंभीर मामला मानते हुए पुलिस अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया।


नामकुम अंचल अधिकारी पर लगाए गए कथित गलत आरोपों के मामले में उपायुक्त ने निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए, ताकि बिना आधार के किसी अधिकारी को बदनाम न किया जा सके और सच्चाई सामने आ सके।


इसके अलावा वार्ड संख्या-53 स्थित लगभग 100 वर्ष पुराने बसारगढ़ तालाब को क्षति पहुंचाने की शिकायत पर उपायुक्त ने तत्काल जांच कराने और संबंधित कार्य को फिलहाल रोकने का आदेश दिया।


जनता दरबार के समापन पर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि प्रशासन आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जनता दरबार इसी दिशा में एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने अधिकारियों से संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की अपील की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now