---Advertisement---

वासेपुर में खौफनाक वारदात: युवक की गला रेतकर हत्या, सेप्टिक टैंक में मिला शव

On: September 23, 2025 7:52 AM
---Advertisement---

धनबाद: शहर के वासेपुर इलाके से रविवार की देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां न्यू मटकुरिया कॉलोनी स्थित काली मंदिर पंचायत भवन के पास एक युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपियों ने उसके शव को आंगनबाड़ी केंद्र के समीप बने सेप्टिक टैंक में फेंक दिया।

मृतक की पहचान सोनू यादव (निवासी- आरा मोड़ फ्लाईओवर के पास) के रूप में हुई है। सोनू टोटो चलाकर जीविका चलाता था। परिजनों के अनुसार रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे वह घर से निकला था और सुबह उसकी लाश बरामद हुई।

मौके पर पुलिस व जांच

घटना की सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया।

डीएसपी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। तकनीकी जांच के साथ-साथ साक्ष्य भी इकट्ठा किए जा रहे हैं। जल्द ही हत्यारों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

हत्या का शक नशेड़ी दोस्तों पर

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह शव मिला, वहां अक्सर नशेड़ी युवक जुटते थे और गांजा पीते थे। मृतक का नशे की लत से जुड़ाव भी बताया जा रहा है। पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक लड़का ‘फेंकना’ नाम से जाना जाता है। बताया जा रहा है कि एक आरोपी की शर्ट पर खून के धब्बे मिले हैं।

हत्या की बर्बर वारदात

शव की स्थिति देख पुलिस भी हैरान रह गई। सोनू का गला रेतने के अलावा पेट और पीठ पर कई बार चाकू से वार किया गया था। आशंका जताई जा रही है कि वारदात में दो या उससे अधिक लोग शामिल थे। हालांकि हत्या में प्रयुक्त हथियार घटनास्थल से बरामद नहीं हो सका है।

परिवार में मातम

सोनू की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां और अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now