ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

जमशेदपुर:- जुगसलाई काली स्थान रोड़ निवासी अविनाश प्रसाद (32) अपने दोस्तों संग शालीमार भुज ट्रेन से 16 दिसंबर को उज्जैन के लिए रवाना हुआ था। जिसकी चलती ट्रेन से लापता होने की सूचना मिली थी। अविनाश प्रसाद का शव छत्तीसगढ़ के जामगांव नदी से बरामद हुआ, परिवार को शव मिलने की सूचना मिलने पर रायगढ़ पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर रविवार को जुगसलाई लौटे। अविनाश पेशे से इलेक्ट्रीशियन था, उसका एक 4 साल का और एक 8 महीने का पुत्र है।

टीटीई पर हत्या का केस दर्ज

परिवारवालों ने टीटीई प्रेमचंद सिंह के खिलाफ रायगढ़ थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। परिवारवालों ने बताया कि अविनाश की सीट बी-2 कोच में, जबकि उसके दोस्तों का बी-8 में था। टीटीई प्रेमचंद से बात कर अविनाश ने अपनी सीट बी-6 कोच में एक्सचेंज करवा ली थी। अविनाश के लापता होने के बाद, बी-6 कोच के एक सहयात्री ने अविनाश के दोस्तों को बताया था कि अविनाश और टीटीई में किसी बात को लेकर बकझक हुई थी। जिसके बाद टीटीई ने आरपीएफ (RPF) बुलाने की धमकी भी दी थी।

अविनाश के दोस्त जब बी-6 कोच में पहुंचे तो अविनाश के बर्थ के बगल में यात्रा कर रहे यात्री ने अविनाश का मोबाइल दोस्तों को सौंप दी। कोच में मौजूद अन्य यात्रियों ने दोस्तों को बताया था कि अविनाश की टीटीई से बकझक होने के बाद वह चलती ट्रेन में ही इस कोच से अन्य कोच में चला गया था। इसके बाद अविनाश को किसी ने नही देखा, अविनाश रहस्यमय ढंग से गायब हो गया।

22 दिसंबर को अविनाश के परिवारवालों को जामगांव नदी में उसका शव मिलने की सूचना मिली। इसके बाद अविनाश के शव को रायगढ़ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *