जमशेदपुर: न्यायालय परिसर में अपराधियों द्वारा न्यायालय परिसर में घुसकर न्यायालय कर्मचारी राकेश कुमार पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया । जिसके उपरांत वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है एवं न्यायालय परिसर में विशेष सुरक्षा होने के बावजूद इस तरह की घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया। अतः न्यायालय प्रशासन एवं जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि न्यायालय परिसर के समक्ष एक स्थाई पुलिस चौकी का निर्माण हो एवं संचालित हो जिससे न्यायिक पदाधिकारी एवं एवं न्यायालय कर्मचारी सुरक्षित महसूस कर सके।