---Advertisement---

लखनऊ जेल में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर जानलेवा हमला,सपा बोली

On: October 1, 2025 7:20 AM
---Advertisement---

उत्तर प्रदेश:लखनऊ की जेल में बंद पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता गायत्री प्रजापति पर जानलेवा हमले की खबर है। उनके सिर पर हमला किया गया है। जेल में ही बंद दूसरे कैदी ने उन पर हमला किया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जहां 10 से अधिक टांके लगाए गए हैं. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन यह घटना जेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है इस घटना को लेकर सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा-“जेल मे बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हमले की खबर चिंताजनक है, जेल प्रशासन पूर्व मंत्री को समुचित इलाज उपलब्ध करवाये!” बता दें कि यूपी में अखिलेश सरकार के दौरान गायत्री प्रसाद प्रजापति परिवहन/खनन/सिचाई मंत्री थे, फिलहाल वह गैंगरेप के मामले में लखनऊ जेल में बंद हैं. साल 2017 से गायत्री प्रसाद जेल में बंद हैं और कोर्ट ने साल 2021 में गैंगरेप के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी.

साफ सफाई में लगे कैदी से वाद विवाद हुआ

गायत्री प्रसाद प्रजापति जेल अस्पताल में स्वास्थ्य कारणों से इलाज के लिए गए थे, वहीं साफ सफाई में लगे कैदी से वाद विवाद हुआ जिसके बाद कैदी ने लकड़ी के पटरे से सर पर वार कर दिया. गायत्री प्रसाद प्रजापति का इलाज डॉ द्वारा किया गया है, पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति फिलहाल स्वस्थ हैं, चोट गम्भीर नहीं है.

गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति ने क्या कहा?

वहीं जेल में हुए हमले को लेकर पूर्व गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति ने पूर्व मंत्री पर हुए हमले को लेकर बताया कि जेल में हमला हुआ है, किसी कैदी ने हमला किया है, जानकारी जेल वाले ही बता पाएंगे, हालत ठीक, कोई पॉलिटिकल रंजिश में हमला हो सकता है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

भामस ने टाटा जिला मंत्री अमरेंद्र कुमार सिंह कार्यकारी अध्यक्ष यादवेंद्र शुक्ला की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित की

कफ सिरप बना जानलेवा! मध्यप्रदेश-राजस्थान में 12 बच्चों की मौत, सरकार की एडवाइजरी- 2 साल से कम उम्र के बच्चों को सिरप ना पिलाएं

BSNL ने शुरू की VoWiFi सर्विस, अब बिना नेटवर्क के भी होगी कॉलिंग

इस बार संयम नहीं बरतेंगे, नक्शे से मिटा देंगे नामोनिशां; आर्मी चीफ की पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी

तिरुपति को बम से उड़ाने की धमकी, ISI-LTTE की संलिप्तता की आशंका; अलर्ट पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां

हजारीबाग:प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल की बहू के साथ बदतमीजी,ड्राइवर के साथ मारपीट गाली गलौज !