---Advertisement---

पलामू के पांकी में पत्रकार पर जानलेवा हमला, तीन आरोपी हिरासत में

On: July 2, 2025 3:52 PM
---Advertisement---

शत्रुध्न कुमार सिंह

पलामू: जिले के पांकी थाना क्षेत्र में स्थानीय पत्रकार पंकज सिंह पर एक जानलेवा हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार, पंकज सिंह पर तब हमला किया गया जब उन्होंने अपनी निजी जमीन पर अवैध रूप से ईंट गिराए जाने का विरोध किया। आरोप है कि बारीक मियां और उसके दो पुत्रों ने लाठी, ईंट और अन्य भारी वस्तुओं से हमला किया।


सिर और पीठ में गंभीर चोटें


इस हमले में पंकज सिंह को सिर, पीठ और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। घायल अवस्था में उन्होंने पांकी थाना पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी और प्राथमिकी दर्ज कराई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार


पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पंकज सिंह ने पूर्व में भी बारीक मियां द्वारा धमकियों की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन इस बार मामला हिंसक हमले तक पहुंच गया।


पत्रकार संगठनों ने जताई नाराज़गी

इस हमले की निंदा करते हुए स्थानीय पत्रकार संघों और मीडिया संगठनों ने इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला करार दिया है। उन्होंने प्रशासन से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now