हजारीबाग: हजारीबाग में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते शुक्रवार की रात खिरगांव स्थित आर.आर. पेट्रोल पंप के मैनेजर अवधेश कुमार पर अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया और लगभग 2 लाख 80 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। यह घटना जिले में बढ़ते अपराधों पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
कैसे हुई वारदात
जानकारी के अनुसार, अवधेश कुमार पेट्रोल पंप की दिनभर की कलेक्शन राशि लेकर मालिक के इमली कोठी चौक स्थित घर जा रहे थे। इसी दौरान नमस्कार चौक के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से वह बाइक से गिर पड़े और उनके हाथ में गंभीर चोट आई। मौका पाकर अपराधी कैश बैग लेकर फरार हो गए।
घायल मैनेजर अस्पताल में भर्ती
स्थानीय लोगों की मदद से घायल मैनेजर को तुरंत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अवधेश कुमार हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के कूद गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
पहले से कर रहे थे रेकी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अपराधियों ने घटना को अंजाम देने से पहले रेकी की थी। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने भी बताया कि पिछले कई दिनों से कुछ संदिग्ध व्यक्ति पंप के आसपास घूमते देखे जा रहे थे। इससे साफ है कि वारदात पूरी योजना बनाकर की गई है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले इचाक के सालफर्नी पेट्रोल पंप मैनेजर पर भी इसी तरह की लूट की कोशिश हुई थी। बार-बार पेट्रोल पंप मैनेजरों को निशाना बनाए जाने से संचालकों और कर्मचारियों में भय का माहौल है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अपराधियों के भागने में प्रयुक्त वाहन को ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही घटनास्थल और पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का मानना है कि इन्हीं फुटेज से अपराधियों की पहचान संभव हो पाएगी।
लोगों में बढ़ी चिंता
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से न केवल पेट्रोल पंप संचालक और मैनेजर दहशत में हैं, बल्कि आम लोग भी अपराधियों के बढ़ते मनोबल को लेकर चिंता जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि अपराधियों पर जल्द सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो इस तरह की घटनाएं और बढ़ सकती हैं।