मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा का निधन, प्रशंसकों में शोक की लहर
Sharda Sinha Passes Away: पद्म पुरस्कार से सम्मानित बिहार की मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा अब इस दुनिया में नहीं रहीं. मंगलवार को दिल्ली एम्स में उन्होंने देर शाम को आखिरी सांस ली. इसे महज संयोग कहें या छठी मईया की कोई मर्जी कि जिस आवाज को छठ पूजा की वजह से पहचान मिली. जिनके गीत के बिना इस महापर्व का जश्न अधूरा सा लगता है. आज वह आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई है. सोमवार की शाम को ही शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी थी और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा था. मंगलवार को उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए. इस खबर ने देशभर में उनके शुभचिंतकों को झकझोर कर रख दिया. शारदा सिन्हा के गाये छठ गीत अभी हर तरफ बज रहे हैं और इस महापर्व के बीच में उनके देहांत की खबर से प्रशंसकों में मायूसी छायी है.
- Advertisement -