---Advertisement---

पलामू: नाले में डूबने से मां, बेटी और नतिनी की मौत, गौराहा डैम से बरामद हुए शव

On: August 5, 2025 1:06 PM
---Advertisement---

पलामू: जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना में मां, बेटी और नतिनी की डूबने से मौत हो गई। रविवार सुबह तीनों जंगली मशरूम चुनने जंगल गई थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। मंगलवार को गौराहा डैम से उनके शव बरामद हुए। ग्रामीणों के अनुसार, मशरूम चुनते समय वे एक नाला पार कर रही थीं, जहां बहकर डैम में डूब गईं। मृतकों में शांति कुंवर (52), अंजलि कुमारी और काजल कुमारी शामिल हैं। प्रशासन ने डूबने से मौत की पुष्टि की है।

मंगलवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की मदद से तीनों के शव गौराहा डैम से बरामद किए गए। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now