बांग्लादेशी घुसपैठ पर फिर छिड़ी बहस, कई राज्यों के लिए मुसीबत बने घुसपैठिए
घुसपैठ के सबसे ज्यादा मामले 24-परगना और मुर्शिदाबाद से सामने आ रहे हैं। बांग्लादेशी मालदा में पोरस बॉर्डर का फायदा उठाते हैं। पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश बॉर्डर 2272 किलोमीटर तक फैला है। यहां हुगली नदी के अलावा जंगल के रास्ते भी बांग्लादेश से घुसपैठ होती है। पगला घाट, कालियाचक घुसपैठ का बड़ा रूट है। बॉर्डर पर फर्जी दस्तावेजों के जरिये घुसपैठ करवाने वाले गैंग भी एक्टिव हैं।
- Advertisement -