दुमका: जिले के सरियाहाट थाना क्षेत्र के दिघी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब 17 साल की एक युवती का सिर धड़ से अलग मिला। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया। मृतका की पहचान दिघी गांव निवासी एक किशोरी के रूप में हुई है।
सरियाहाट थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला सुनियोजित हत्या का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा, “ऐसा लग रहा है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले लोग पीड़िता के करीबी हो सकते हैं। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।”
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक टीम से भी सहयोग लिया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पीड़िता के पिता ने 4 नवंबर को थाना में दो युवकों के खिलाफ अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने की शिकायत दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस दोनों संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही हत्या के पीछे की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।
दुमका में सनसनी, युवती की सिर कटी लाश बरामद; जांच में जुटी पुलिस














