सिसई (गुमला): विश्व हिंदू परिषद गुमला जिला मंत्री मनीष बाबू ने बताया की हिन्दू धर्माचार्यों और हिन्दू संगठन के प्रमुखों के निर्णय के आलोक में प्रति वर्ष भगवान श्री राम मन्दिर प्राणप्रतिष्ठा का वर्षगांठ पौष शुक्ल द्वादशी को धूमधाम से मनाया जायेगा। तद्नुसार इस वर्ष पौष शुक्ल द्वादशी 11जनवरी 2025 दिन शनिवार को पहली वर्षगाँठ पर प्रत्येक घर में बिजली की लाइट झालर,छतों पर भगवा ध्वज, मंदिरों में साजसज्जा,प्रत्येक मंदिर में अपने स्तर से या सामुहिक रुप से अधिक से अधिक घी का दीप जलाना,भगवान् श्री राम की आरती में सामुहिक सहभागिता,प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया जाना अपेक्षित है। अयोध्या में भगवान् श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मन्दिर के निर्माण के बाद प्राणप्रतिष्ठा हिन्दू समाज के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। और ये अवसर दिपावली से कम नहीं है। इसलिए 11/01/25 शनिवार को दिन में पूरे उत्साह के साथ शोभायात्रा,नगर भ्रमण तथा संत महात्माओं या हिन्दू संगठन के अधिकारियों द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर ऐतिहासिक संबोधन कार्यक्रम का मुख्य हिस्सा होगा। अयोध्या श्रीराम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ इस वर्ष 11 जनवरी 2025 दिन शनिवार को होने जा रही है जो हिन्दू सनातन धर्म के त्योहारों की परम्परा तिथि के अनुसार पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी को मनाई जाएगी. अतः सभी सनातनी इस दिन अपने नजदीकी मंदिरों एवं पूजा स्थलों में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ धुमधाम और भव्य रूप से मनाये.
कार्यक्रम :- अपने नजदीकी मंदिरों, मठों, सरना एवं पूजा स्थलों को साफ सफाई कर भव्य रूप से सजायें. अपने घरों और चौक चौराहों को सजायें. मंदिरों, घरों में दीप जलाकर एवं आतिशबाजी कर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की दीपावली मनाएं. सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हो, श्री रामलला एवं हनुमान जी की आरती हो, कथा हो, रामायण का मंचन हो. श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण, उसके इतिहास, प्रभु श्री राम जी प्रेरक प्रसंग एवं उनके गाथा और सामाजिक समरसता पर संतो, अर्चक पुरोहित, विद्वानों का उद्बोधन. प्रसाद एवं महाप्रसाद का वितरण.