जम्मू कश्मीर: पिछले दिनों आतंकी हमले में जवानों की शहादत के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू दौरा करने वाले हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि श्रीनगर बारामुला हाईवे पर आईइडी विस्फोटक मिलने की खबर है। इस खबर के बाद हड़कंप मच गया है। सुरक्षा बलों के बम निरोधक दस्ते आईइडई विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया है। पूरे इलाके को घेर कर सर्च अभियान जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईइडी विस्फोटक सिलेंडर में लगा कर रखा गया था। जो सुरक्षा बलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से आतंकियों ने रखा था लेकिन सुरक्षा बलों को इस बात का पता चल गया जिससे बड़ी घटना टल गई वरना बड़े जान माल के नुकसान किया आशंका व्यक्त की जा रही है।