---Advertisement---

जाति प्रमाण पत्र चालू कराने की मांग,पूर्व विधायक कुणाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मंत्री चमरा लिंडा से मिला

On: September 17, 2025 12:19 PM
---Advertisement---

अनुसूचित जाति समन्वय समिति जमशेदपुर महानगर मंत्री दीपिका से भी मिला

जमशेदपुर:अनुसूचित जाति समन्वय समिति जमशेदपुर महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड सरकार के अनुसूचित एवं जनजातीय मंत्री चमरा लिंडा और ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे से रांची स्थित उनके आवास पर मिला।

इस दौरान जाति प्रमाण पत्र निर्गमन में आ रही बाधाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा घाटशिला के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधियों ने बताया जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की प्रक्रिया लंबे समय से बाधित है, जिससे समाज के लोगों को कई योजनाओं और शैक्षणिक लाभों से वंचित होना पढ़ रहा है दोनों मंत्रियों ने प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया है कि वे इस मुद्दे को आगामी विधानसभा सत्र में उठाएंगे और जल्द से जल्द इसका समाधान सुनिश्चित करेंगे।

जिसमें मुख्य रूप से तुरी समाज के मनीष कुमार प्रसाद, मुखी समाज जुगल मुखी, रजक समाज बिमल रजक , ताराचंद, राम पालक चौधरी, गौरी देवी, अरमान ,राजू, विजय आदि मौजूद रहे

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now