रांची: झारखंड तैलिक साहू सभा के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने रांची जिला अध्यक्ष कुमार रौशन साहू के नेतृत्व में राजभवन जाकर महामहिम राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड तेलघानी विकास बोर्ड के गठन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम को अवगत कराया कि झारखंड में लगभग 50 लाख की तेली समाज की आबादी होने के बावजूद समाज को सरकार में समुचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। राज्य सरकार में न तो तेली समाज का कोई मंत्री है और न ही किसी बोर्ड या निगम में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
रांची जिला अध्यक्ष कुमार रौशन साहू ने कहा कि समाज की इस उपेक्षा से बड़ी आबादी खुद को हाशिए पर महसूस कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष महेश महतो और प्रदेश महासचिव मदन कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों में पहले से ही तेलघानी बोर्ड का गठन किया जा चुका है, जिससे किसानों और लघु उद्यमियों को काफी लाभ मिला है।
युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि तेलघानी बोर्ड का गठन कृषि और उद्योग के समन्वित विकास के लिए आवश्यक है। यह कदम किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने में सहायक सिद्ध होगा।
महामहिम राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और राज्य सरकार को इस मुद्दे पर पत्राचार के माध्यम से ध्यान आकर्षित करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में कुमार रौशन साहू (जिला अध्यक्ष, रांची), महेश महतो (प्रदेश अध्यक्ष), मदन कुमार (प्रदेश महासचिव), दिलीप साहू (युवा प्रदेश अध्यक्ष), निरंजन साहू (युवा जिला अध्यक्ष) तथा संजय साहू (कार्य समिति सदस्य) शामिल थे।
रांची: राज्यपाल से मिला तेली समाज का प्रतिनिधिमंडल, झारखंड तेलघानी विकास बोर्ड गठन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन













