दिल्ली एलजी का बड़ा एक्शन,सीएम केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को हटाया,ED ने की थी पूछताछ
दिल्ली: दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने केंद्रीय एजेंसी ईडी के द्वारा दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार से दिल्ली कथित शराब घोटाले में पूछताछ के बाद बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पद से हटा दिया है।
बता दें कि दिल्ली कथित शराब घोटाले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार भी प्रवर्तन निदेशालय की रडार पर है।ED ने 8 अप्रैल को विभव से शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में घंटों तक पूछताछ की थी।इससे पहले दिल्ली जल बोर्ड घोटाले में भी फरवरी के पहले सप्ताह में ED विभव के घर पर रेड कर चुकी है।
बता दें कि जांच एजेंसी विभव कुमार से करीब 4 घंटों तक पूछताछ की थी. दूसरी बार ईडी ने विभव कुमार से पूछताछ की थी. इससे पहले पिछले साल भी जांच एजेंसी ने समन भेजकर केजरीवाल के निजी सचिव बुलाया था और इंक्वायरी की थी. बता दें कि 8 अप्रैल को जांच एजेंसी (ED) विभव के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक से भी पूछताछ की थी.
आदेश में विभव कुमार के खिलाफ लंबित 2007 के कानूनी मामले का भी हवाला दिया गया है. दरअसल, यह मामला सरकारी कर्मचारी पर हमला और काम में बाधा उत्पन्न करने का था. ED की चार्जशीट में भी विभव कुमार का जिक्र है. विभव ने सितंबर 2021-जुलाई 2022 के बीच मोबाइल नंबर का IMEI चार बदला. बता दें कि विभव कुमार ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी नेता से तिहाड़ जेल में मुलाकात की थी.
- Advertisement -