टोल प्लाजा का नाम बदलने के विषय में जिला उपायुक्त को सौंपा गया मांग पत्र
गढ़वा:- आज गढ़वा शहर के सांसद प्रतिनिधि चन्दन जायसवाल ने गढ़वा ज़िले के उपायुक्त महोदय से मिलकर माँग पत्र के माध्यम से “गढ़देवी टोल प्लाजा” का नाम संशोधित कर “माँ गढ़देवी टोल प्लाजा” अंकित करने के संबंध में आग्रह किया।
विदित हो कि माँ गढ़देवी जी के प्रति गढ़वा सहित आसपास के जिलावासियों की आस्था जुडी हुई है। अतः यह अत्यंत आवश्यक है कि नाम से पूर्व माँ शब्द का प्रयोग कर श्रद्धा भाव से किया जाए।
- Advertisement -