गढ़वा: भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के अध्यक्ष उमेश कश्यप के द्वारा पलामू सांसद विष्णु दयाल राम को गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के सभी 21 वार्ड के विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें मूल रूप से शहरी जलापूर्ति टंडवा रेलवे स्टेशन ऊँचरी गर्ल हाई स्कूल के पास पाइप का कनेक्शन अविलंब जोड़कर आम जनता को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जाये, नगर परिषद क्षेत्र के 21 वार्ड में से चार-पांच वार्ड में ही जल की आपूर्ति हो पा रही है अन्य वार्डों में सप्लाई आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिसे अभिलंब युद्ध स्तर पर कार्य करा कर आम जनमानस को पानी उपलब्ध कराने का कार्य किया जाए एवं नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पोल तार की व्यवस्था नहीं होने पर आम जनता को कठिनाइयों का सामना करके अपने घर पर बिजली लाना पड़ रहा है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। सभी वार्ड में पोल तार लगाने का कार्य किया जाये और शहरी जलापूर्ति पाइपलाइन बिछाने के दौरान सभी वार्ड के रोड नाली को क्षतिग्रस्त किया गया, सभी मोहल्ले वासियों को आने और जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उसके प्रति भी ध्यान आकर्षित कराकर सभी रोड नाली को दुरुस्त कराया जाए। वॉर्ड नंबर एक में पी डब्ल्यू डी रोड से महाकाल शिव मंदिर स्थान तक रोड निर्माण कार्य का माँग किया गया।
ऐसे विभिन्न मांगों का सांसद वीडी राम से आग्रह किया गया है। सांसद महोदय के द्वारा आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द सभी संबंधित विभाग एवं उनके पदाधिकारी को मैं आदेश दूंगा और सभी कार्य को पूर्ण रूप से जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। मांग पत्र देने में शुभम गुप्ता, मनोज महतो, सनी शर्मा, निशांत कश्यप आदि उपस्थित थे।