---Advertisement---

बागबेड़ा:राशन डीलरों की कथित घपलेबाजी के खिलाफ,एसओआर को मांग पत्र

On: January 16, 2026 9:35 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर : बागबेड़ा पंचायत क्षेत्र में राशन डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा से कम अनाज दिए जाने की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं उप मुखिया संतोष ठाकुर ने संयुक्त रूप से पूर्वी सिंहभूम के विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राहुल जी आनंद से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में उल्लेख किया गया है कि बागबेड़ा पंचायत एवं आसपास के क्षेत्रों में कई राशन डीलर उपभोक्ताओं को प्रतिमाह कम अनाज उपलब्ध करा रहे हैं। जब उपभोक्ता कम अनाज दिए जाने पर विरोध दर्ज कराते हैं, तो राशन डीलर उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। इसके अलावा कई उपभोक्ताओं को हर माह नियमित रूप से राशन भी नहीं दिया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में राशन डीलरों के प्रति लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राहुल जी आनंद ने अनियमितता बरतने वाले राशन डीलरों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्रशासन के इस आश्वासन के बाद उपभोक्ताओं को जल्द राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now