---Advertisement---

ओबीसी के लिए नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफ़िकेट की अवधि बढ़ाने की माँग

On: December 7, 2025 10:28 PM
---Advertisement---

रांची : – ओबीसी के लिए नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट बनाने का अवधि 1 साल नहीं। कम से कम 3 साल हो, ऐसा कई राज्यों में है। एक साल में नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट का प्रावधान होने से ओबीसी छात्रों को भारी परेशानियों का और कई अभ्यार्थियों के सरकारी सेवा में नियुक्ति, उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश में बाधा उत्पन्न होती है। उक्त बातें राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने नामकुम स्थित हंगरी बर्ड होटल में आयोजित एक बैठक में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण करने के पश्चात कही। ज्ञात हो कि आगामी 21 दिसंबर को नामकुम के डिप्लोमा अभियंता भवन में आयोजित सामाजिक न्याय और ओबीसी अधिकार सम्मेलन होगी। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में राज्य के मंत्री और कई अन्य विधायक और राज्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष सहित कई बड़े नामचिन शख्सियत शामिल होंगे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय ओबीसी अधिकारी कर्मचारी मोर्चा के तत्वाधान में होगी।


श्री गुप्ता ने कहा कि इस सम्मेलन में ओबीसी समुदाय के हितों की हो रही अनदेखी सहित ओबीसी समुदाय के विकास के लिए पूरे राज्य में रोड मैप तैयार की जाएगी। सम्मेलन को सफल करने के लिए नामकुम में एक स्थानीय संयोजक मंडली बनाई गई है। जिसमें बिनोद सिंह, रामाधार सिंह, अखिलेश यादव, जयराम ठाकुर, सुनील साहू, गोपाल प्रसाद साहू, कुंदन सोनी, दसरथ यादव, देवानंद गोप, गोपाल प्रजापति, नीरज यादव शामिल है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ओबीसी अधिकारी कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश सचिव विवेक कुमार रांची जिला प्रभारी आनंद किशोर साहू, संतोष कुमार,मनोज कुमार, श्याम विश्वकर्मा, साधु यादव, रवि, गोपाल प्रसाद, प्रभु नाथ, सुरेंद्र एवं कृष्णा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

झारखंड में जज की पत्नी पर फायरिंग मामला: पति ही निकला साजिशकर्ता, पत्नी की हत्या के लिए दी थी 2 लाख की सुपारी; 3 गिरफ्तार

रांची के पंडरा गोलीकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 आरोपी गिरफ्तार

रांची: राहुल दुबे गैंग ने बिल्डर से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, नहीं देने पर हत्या की धमकी

स्वास्थ्य मंत्री से मिला AISMJWA का प्रतिनिधिमंडल प्रीतम भाटिया ने की पत्रकारों को बीमा देने की मांग,मंत्री ने सूची उपलब्ध करवाने को कहा

जुवेंटस हेल्थकेयर ने किया कंपनी बंद होने की अफवाहों का खंडन; परिचालन शक्ति और नेतृत्व वृद्धि की पुष्टि की

लातेहार में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2 किलो पैंगोलिन खाल के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार