देवघर: पुलिस अधीक्षक देवघर श्री सौरभ के निर्देशन में तथा साइबर डीएसपी राजा मित्रा के नेतृत्व में साइबर पुलिस देवघर द्वारा देवीपुर थाना क्षेत्र से 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि ये अपराधी स्वयं को फर्जी बैंक अधिकारी, कृषि विभाग अधिकारी, कस्टमर केयर प्रतिनिधि, क्रेडिट कार्ड अधिकारी तथा एचपी गैस अधिकारी बताकर साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे। छापेमारी के दौरान कुल 08 मोबाइल फोन और 12 सिम कार्ड जब्त किए गए हैं।
दिनांक 20/11/2023 को प्रतिबिंब ऐप की शुरुआत के बाद से अब तक पूरे राज्य में सबसे अधिक 1382 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी देवघर जिले में की गई है। इस अवधि के दौरान 1961 मोबाइल और 3807 सिम कार्ड जब्त किए गए हैं, जिनमें से 500 सिम कार्ड प्रतिबिंब ऐप आधारित कार्रवाई के तहत जब्त किए गए हैं।
वर्ष 2025 में ही अब तक 681 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी, 838 मोबाइल जब्ती, 1076 सिम कार्ड जब्ती तथा 250 प्रतिबिंब ऐप आधारित सिम कार्ड की जब्ती सुनिश्चित की गई है।
देवघर पुलिस ने 8 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, कस्टमर केयर कर्मी बनकर करते थे ठगी














