देवघर: जिले के बरमसिया स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र की मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाल बदिया निवासी प्रिंस बेसरा के रूप में हुई है, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, रोज की तरह सुबह प्रिंस नींद से उठकर बाथरूम गया। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर उसके साथी छात्र ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। आसपास के छात्रों की मदद से बाथरूम का दरवाज़ा तोड़ा गया, जहां प्रिंस फर्श पर बेसुध हालत में पड़ा मिला।
उसे तुरंत देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
अचानक हुई इस घटना से लॉज परिसर और परिजनों में शोक का माहौल है। साथी छात्रों का कहना है कि प्रिंस पूरी तरह स्वस्थ था और रोज की तरह अपनी दिनचर्या शुरू की थी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
देवघर: छात्र की रहस्यमय हालत में मौत, लॉज के बाथरूम में फर्श पर पड़ा मिला; जांच में जुटी पुलिस














