ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: 22 जुलाई से मनरेगा कर्मियों एवं 27‌ अगस्त से पंचायत सचिवों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की परिस्थिति में योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इस उद्देश्य से उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण निर्देश दिए गयें हैं।

मनरेगा कर्मियों एवं पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के मद्देनजर उनके जिम्मे के कार्य प्रखंड के अन्य कर्मियों व पदाधिकारियों को करने का निर्देश दिया गया है, ताकि विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं एवं आवश्यक दैनिक कार्यों संचालन व पर्यवेक्षण सुचारू रूप से चल सके। इसके लिए उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यों का सम्पादन प्रखण्ड स्तर पर पदस्थापित विभाग के अन्य कर्मी/पदाधिकारी यथा- PMAY-G के प्रखण्ड समन्वयक आदि से कराया जाए।

इसके लिए Block Admin के माध्यम से नया Login ID एवं Password बनाया जाय। साथ ही निर्देशित किया गया कि नवसृजित Log in से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी -सह- मुख्य कार्यक्रम पदाधिकारी स्वयं या अपने पर्यवेक्षण में दैनिक कार्यों का निष्पादन करायेंगे। पंचायत स्तर पर मनरेगा, आवास एवं अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन/भुगतान आदि का कार्य जनसेवक को प्रभार देते हुए करायेंगे। मनरेगा योजनाओं के तीनों चरणों के Geo Tagging का कार्य जनसेवक के द्वारा किया जाएगा। उपर्युक्त वर्णित निर्देशों का अनिवार्य रूप से अनुपालन करते हुए मनरेगा अंतर्गत निबंधित श्रमिकों को ससमय कार्य उपलब्ध कराते हुए नियमानुसार भुगतान करने एवं आवास आदि योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *