मंझिआंव प्रखंड के खजुरी डैम समेत बूढ़ी खांड मंदिर का उपायुक्त ने किया स्थल निरीक्षण
● उपायुक्त ने किया मंझिआंव प्रखंड का दौरा
● रोजगार सृजन हेतु खजूरी जलाशय में मत्स्य पालन एवं पर्यटन विकास करने की कही बात
● अन्नराज डैम के तर्ज पर खजुरी जलाशय का भी होगा विकास- उपायुक्त
● मंझिआंव के बूढ़ीखांड स्थित हनुमान मंदिर एवं शिव मंदिर परिसर को विकसित करने की चर्चा
● संचालित इंटरमीडिएट परीक्षा का निरीक्षण हेतु उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंझिआंव का भी किया दौरा
मझिआंव प्रखंड के खजूरी जलाशय में रोजगार सृजन हेतु उपायुक्त शेखर जमुआर ने स्थल निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित जिला मत्स्य पदाधिकारी धनराज कापसे ने जलाशय की महत्ता से उपायुक्त को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन के क्षेत्र में यहां काफी संभावनाएं हैं। मछली पालन हेतु आवश्यक ढांचा का निर्माण कर स्वरोजगार से लोगों को जोड़ा जा सकता है। उन्होंने अन्नराज डैम की तर्ज पर यहां भी केज से मछली पालन करने की पहल की। उन्होंने कहा कि यहां के निवासी यदि मछली पालन कर स्वरोजगार से जुड़ जाएंगे तो यहां पलायन करने जैसी समस्याओं में कमी आएगी। स्थल निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा वहां उपस्थित ग्रामीणों से रोजगार एवं सरकारी योजनाओं से आच्छादित होने संबंधी कई प्रश्न किए गए एवं वास्तविक स्थिति का जायजा लिया गया।
उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से पूछे जाने पर लोगों ने बताया कि यहां बेरोजगारी की स्थिति है। रोजगार की तलाश में लोग अन्य शहरों में जाकर कार्य करते हैं जिससे यहां पलायन की समस्या बनी रहती है। लोगों ने बताया कि यदि मत्स्य विभाग की तरफ से रोजगार सृजन के क्षेत्र में कोई पहल की जाती है तो लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही पलायन को मजबूर नहीं होंगे। स्थल निरीक्षण एवं रोजगार की संभावनाओं को तलाशने के पश्चात उपायुक्त द्वारा खजूरी जलाशय में केज से मछली उत्पादन करने एवं स्वरोजगार हेतु मत्स्य विभाग से इस योजना को स्वीकृति देने की बात कही गई। साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त जलाशय से नहर आदि का भी निर्माण कराया जाएगा जिससे कृषि के क्षेत्र में भी लोगों को सिंचाई करने हेतु लाभ मिलेगा। उन्होंने खजूरी जलाशय का विकास गढ़वा जिला अंतर्गत अन्नराज डैम के तर्ज पर करने की बात कही।
उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में भी जलाशय को विकसित करने की बात कही। नौका विहार, रोड निर्माण एवं जलाशय के आसपास सुंदरीकरण करने की बात कही गई, जिससे पर्यटन के क्षेत्र में भी लोगों को रोजगार मिल सके। तत्पश्चात उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा मंझिआंव प्रखंड के बूढ़ीखांड स्थित शिव मंदिर एवं हनुमान मंदिर परिसर का भी निरीक्षण किया गया एवं मंदिर परिसर का संभावित विकास करने पर चर्चा की गई। इस दौरान उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा उतक्रमित मध्य विद्यालय में बनाए गए इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र का भी निरीक्षण किया गया एवं वहां चल रहे परीक्षा संबंधी गतिविधियों का जायजा लिया गया। स्कूल में परीक्षा संचालन, सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
- Advertisement -