उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं

ख़बर को शेयर करें।

झारखण्ड वार्ता गढ़वा

गढ़वा:- उपायुक्त गढ़वा, शेखर जमुआर ने समाहरणालय स्थित सभगार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। वहीं जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।

सर्वप्रथम गढ़वा जिला के तीन मजदूर जाकिर हुसैन खान, सकलेन खान एवं नासिर आलम खान ने आवेदन पत्र समर्पित करते हुए बताया कि गढ़वा जिला के तीन मजदूर काम करने हेतु महाराष्ट्र के भुसावल गए थे। ठेकेदार फिरोज एवं उप ठेकेदार हसमत अंसारी द्वारा महाराष्ट्र राज्य बीज निर्माण कंपनी भुसावल में काम कराने के उपरांत मजदूरी भुगतान नहीं किया गया एवं मारपीट करते हुए भगा दिया।

उन्होंने अनुरोध किया है कि उनकी मजदूरी भुगतान कराने की कृपा की जाए। उक्त मामले के निष्पादन हेतु श्रम अधीक्षक गढ़वा को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। सदर प्रखंड के पिपरा खुर्द गढ़वा निवासी अनीता देवी पति वाल्मीकि गुप्ता द्वारा जनता दरबार मे उपायुक्त के समक्ष आवेदन पत्र समर्पित करते हुए ठगी की शिकायत की गई है।

उन्होंने बताया कि गढ़वा जिला में अवस्थित न्यू सोना महल के दुकान मालिक लखन केसरी द्वारा प्रलोभन देकर पैसा की ठगी की गई है एवं पैसा मांगने पर टालमटोल करने का कार्य किया जाता है, जिसके कारण वे मानसिक तनाव एवं खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रही हैं। उन्होंने बताया कि उक्त ठगी की शिकायत संबंधित थाना में भी किया गया है परंतु किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है।

अतः उन्होंने अनुरोध किया है कि उक्त दुकानदार द्वारा ठगी किये गये पैसा वापस कराने की कृपा की जाए। उक्त मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक गढ़वा को निदेशित किया गया है। नगर ऊंटारी प्रखंड के कोलझींकी निवासी कुंती देवी द्वारा अबुआ आवास योजना उपलब्ध कराने के संबंध में आवेदन समर्पित किया गया है। उन्होंने बताया कि उनका खपड़ापोस कच्चा मकान इस वर्षा ऋतु में गिर गया है एवं उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है।

उन्होंने बताया कि अबुआ आवास योजना के तहत उनका नाम प्रतीक्षा सूची में दर्ज है परंतु अद्यतन जानकारी के अनुसार प्रतीक्षा सूची से उनका नाम हटा दिया गया है, जो उनके लिए दुखद है। अतः उन्होंने अबुआ आवास सूची में नाम दर्ज कराते हुए आवास योजना का लाभ प्रदान करने का आग्रह किया है। सदर प्रखंड के महुलिया निवासी सुरेश कुमार द्वारा आवेदन समर्पित करते हुए राशन कार्ड में अपनी पत्नी का नाम दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया गया है।

उन्होंने बताया कि नाम जुड़वाने को लेकर ऑनलाइन आवेदन किया गया है एवं जिला स्तर पर लंबित है। उन्होंने नाम जुड़वाने को लेकर अनुरोध किया है। मंझिआंव प्रखंड के पुरहे निवासी महेंद्र ठाकुर द्वारा विवादित जमीन में जल मीनार निर्माण करने की शिकायत की गई है। उन्होंने बताया कि रामनाथ ठाकुर एवं मनोज ठाकुर द्वारा विवादित जमीन में जल मीनार का निर्माण किया जा रहा है।

अतः उन्होंने उक्त मामले की जांच कराते हुए दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। इस प्रकार बारी-बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

Video thumbnail
अनुमंडल क्षेत्र के सोनाहातु में अवैध अफीम फसल लगाने के आरोप में एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल।
06:27
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस बनेगी जनता की दोस्त, अपराध नियंत्रण और शिकायत समाधान पर एसपी ने दिए अहम निर्देश
05:23
Video thumbnail
विकास की गंगा सूखने नहीं दूंगा ~ मिथिलेश कुमार ठाकुर
06:58
Video thumbnail
लोहे के पाइप से पीटकर छोटू रंगसाज की हत्या, तीन गंभीर
01:13
Video thumbnail
अवैध अफीम फसल लगाने पर अनुमंडल पुलिस की बड़ी कारवाई एक व्यक्ति गिरफ्तार।
05:11
Video thumbnail
सक्रिय राजनीति में बने रहूंगा, चुनावी निर्णय पार्टी पर निर्भर: रामचंद्र चंद्रवंशी (पूर्व मंत्री)
01:52
Video thumbnail
रांची में आशिकी के पीछे छिपी साजिश: प्रेम-प्रपंच और अपराध का पर्दाफाश, गढ़वा का युवक गिरफ्तार
06:54
Video thumbnail
वि०स० चुनाव के बीच केजरीवाल सिसोदिया को बड़ा झटका शराब घोटाला,गृह मंत्रालय ने दी केस चलाने की मंजूरी
00:50
Video thumbnail
मनिका में दो मुहान संगम पर मकर मेला का आगाज,विधायक रामचंद्र सिंह ने पर्यटक स्थल बनाने का आश्वासन
02:53
Video thumbnail
गढ़देवी मंदिर में दुस्साहस: भीड़ के बीच मासूम बच्चों के गले से सोने के लॉकेट चोरी, CCTV में कैद..!
01:51
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles