आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज तक आये 13933 आवेदन
झारखण्ड वार्ता गढ़वा
गढ़वा:- राज्य सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार”का शुभारंभ कल दिनांक 30 अगस्त से शुरू है तथा यह कार्यक्रम 15 सितंबर 2024 तक चलेगा। इसी के निमित्त आज उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री शेखर जमुआर ने मेराल प्रखंड के चामा पंचायत में आयोजित “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में पहुंच कर सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा मौजूद लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी दी।
दूसरे दिन तेरह प्रखंडों के तेरह पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। समाचार लिखे जाने तक कल से लेकर आज तक कुल 13933 आवेदन प्राप्त हुए। आवास योजना को लेकर ज्यादा आवेदन आए। 10वीं और 12वीं की उत्तीर्ण छात्रा जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उन्होंने गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए अपना आवेदन पंचायत स्तरीय शिविर में जमा किया।
लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण:
उपायुक्त श्री शेखर जमुआर के द्वारा पंचायत स्तरीय शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा अबुआ आवास योजना का स्वीकृति पत्र, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, साइकिल वितरण, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र, पशुधन का वितरण, ट्राईसाईकिल, मनरेगा जॉब कार्ड आदि का वितरण किया गया।
शिविर के माध्यम से उपायुक्त ने योजनाओं का लाभ पहुंचाने का दिया निर्देश:-
उपायुक्त श्री शेखर जमुआर ने पंचायत स्तरीय शिविर में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल के माध्यम से योग्य लाभुकों को योजनाओं की जानकारी देने तथा उनकी समस्या को सुनते हुए यथोचित लाभ देने का निर्देश दिया।
सभी स्टॉल पर मौजूद विभागीय पदाधिकारी और कर्मियों को ग्रामीणों से अच्छा व्यवहार रखते हुए आवेदन भरने में आ रही कोई कठिनाई को दूर करने का निर्देश दिए साथ ही सभी सुयोग्य व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे इस हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए ज्यादा से ज्यादा आवेदन जमा कराने के निर्देश दिए।